गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, दिखी प्रतिभाएं
गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, दिखी प्रतिभाएं
कोडरमा बाजार. इंदरवा पंचायत के झरीटांड खेल मैदान में सृजन महिला विकास मंच द्वारा बुधवार को लड़कियों के लिए गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, विशिष्ट अतिथि इंदरवा की मुखिया उमा देवी, पंसस महेश यादव, परमजीत सिंह, अशोक यादव आदि मौजूद थे. इस दौरान अपने संबोधन में जिला खेल पदाधिकारी श्री राय ने कहा कि सृजन महिला विकास मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकर उन्हें खुशी हो रही है. खेल के क्षेत्र में खासकर फुटबॉल में लड़कियों को आगे बढ़ाने का यह प्रयास सराहनीय है. वहीं मुखिया उमा देवी ने कहा कि सृजन महिला विकास मंच के काम को देखते आ रही हूं. सचिव नरगिस ने सभी का स्वागत किया. टूर्नामेंट की शुरूआत श्री राय ने फुटबॉल को किक मारकर की. पहला मैच लोचनपुर व कोलगरमा के बीच खेला गया जिसमें कोलगरमा की टीम विजयी रही. दूसरा मैच लरियाडीह व झरीटांड के बीच हुई, जिसमें झरीटांड की टीम विजयी रही. फाइनल में दोनों विजेताओं का मुकाबला हुआ और झरीटांड ने खिताब अपने नाम कर लिया. मंच ने चारों टीमों को मेडल व शिल्ड दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
