इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता में गांधी हाउस विजेता
जय हिंद आवासीय विद्यालय में अंतर गृह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया की ओर से संचालित जय हिंद आवासीय विद्यालय में अंतर गृह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में गांधी हाउस व सिदो-कान्हू हाउस के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में गांधी हाउस की टीम विजेता रही. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब आर्यन उरांव को मिला. मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य सह जय हिंद आवासीय विद्यालय के चेयरमैन कर्नल एस मोहन राव आर, सैनिक स्कूल तिलैया के उप-प्राचार्य सह आवासीय विद्यालय के प्रभारी ले कर्नल लालनुन सियामा, विद्यालय के प्रशासक संतोष कुमार मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने गांधी हाउस के खिलाड़ियों को बधाई दी. कहा कि खेलकूद मानव जीवन का अभिन्न अंग है. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मो इरशाद, रविनेश बरियार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
