जिप अध्यक्ष ने किया एक करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

गांव कस्बों की सूरत को बदलना है : रामधन

By DEEPESH KUMAR | May 27, 2025 8:22 PM

: गांव कस्बों की सूरत को बदलना है : रामधन जयनगर. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने जिला बोर्ड द्वारा स्वीकृत एक करोड़ 49 लाख की दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि गांव, कस्बों का विकास किये बिना शहरों का विकास संभव नहीं हैं. गांव में ही देश की आत्मा बसती है. उन्होंने कहा कि गांव, कस्बों की सूरत को हर हाल में बदलना है. इस दौरान नईटांड़, बेको, तेतरौन, गोहाल, खरियोडीह, ककरचोली, करियावां में पंचायत भवन, रूपायडीह में आहर गहरीकरण, खरियोडीह बाबा धाम में विवाह भवन का शिलान्यास किया गया. वहीं गडगी पंचायत के शिव मंदिर आरइओ रोड से बाराटोली तक 1200 फीट पीसी सड़क का भी शिलान्यास किया गया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, केदारनाथ यादव, किशुन यादव, देवनारायण यादव, गणपत यादव, किशोर साहू, रूपाली कुमारी, विनोद दास, राजकुमार यादव, चंदन वर्णवाल, शिवशंकर यादव, सलीम अंसारी, हासीम खान, मनोज दास, महेंद्र राणा, धानेश्वर चौधरी, सीता राम यादव, सुभाष यादव, प्रसादी चंद्र राणा, नंदलाल यादव, प्रदीप साहू, बीरेंद्र साहू, नब्बा महतो, बालेश्वर महतो, जितेंद्र यादव, नीतीश कुमार, कुंदन कुमार, शिवकुमार यादव, सुरेंद्र साह, चंदन पासवान, मुकेश यादव, लक्ष्मण पंडित, मनोज राणा, राज नारायण पंडित, अर्जुन पंडित, प्रसादी चंद्र यादव, रामलखन यादव, इस्लाम अंसारी, अरविंद सिंह, सचिन कुमार, सौरभ सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है