profilePicture

आयुषी चावला की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

आयुषी चावला शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

By ANUJ SINGH | June 10, 2025 9:41 PM
an image

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में किराये के मकान में रहनेवाली 26 वर्षीय आयुषी चावला शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मृतका की मां सीमा चावला के आवेदन पर पुलिस ने आयुषी के दोस्त अड्डी बंगला निवासी हर्ष सोनकर (पिता-ओमप्रकाश सोनकर) को आरोपी बनाया है़ मां ने हर्ष पर बेटी की हत्या का संदेह जताया है. इधर, पुलिस लगातार दूसरे दिन आरोपी से पूछताछ करती रही़ बताया जाता है कि हर्ष की ओर से पूछताछ के दौरान दिये गये बयान के आधार पर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है़ इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि तिलैया में संचालित वृद्धाश्रम की को-ऑर्डिनेटर आयुषी चावला का शव सोमवार की सुबह उसके किराये के कमरे में मिला था़ शुरुआत में इस मामले में आयुषी के द्वारा पंखा से लटक आत्महत्या करने की बात सामने आयी थी. हालांकि सूचना पर पहुंची आयुषी की मां व अन्य ने कथित हर्ष पर हत्या का आरोप लगाया था़ बता दें कि आयुषी ने छह वर्ष पहले एक युवक से शादी की थी, जिससे उसे एक पुत्र भी हुआ था़ शादी के कुछ साल बाद उक्त युवक से तलाक हो गया़ तलाक के बाद वह तिलैया में रहने लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version