वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविर 23 से
विभिन्न पंचायतों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा.
सतगावां. भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार 23 सितम्बर से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी बैंक ऑफ इंडिया सतगावां शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को पंचायत भवन माधोपुर, 25 को पंचायत भवन कटैया एवं 26 सितंबर को पंचायत भवन मीरगंज में शिविर आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खाते खोले जाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन किया जाएगा. इसके अलावा बंद खातों को पुनः सक्रिय करने के लिए रिकेवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि शिविर में भाग ले और लाभ उठाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
