दो पक्षों में मारपीट, आधे दर्जन लोग घायल

थाना क्षेत्र के ग्राम मथुराडीह में सोमवार को पेड़ की टहनी काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी.

By ANUJ SINGH | September 15, 2025 8:23 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के ग्राम मथुराडीह में सोमवार को पेड़ की टहनी काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में टुकलाल प्रसाद यादव (50), उनकी पत्नी तरवा देवी (45), पुत्री प्रीति कुमारी (24) व पुत्र प्रेमचंद कुमार (17) समेत दूसरे पक्ष के तुलसी प्रसाद यादव (65) प्रदीप यादव (42) तथा ममता देवी (40) शामिल हैं. मारपीट में घायल लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. समाचार लिखे जाने दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन देने की तैयारी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है