किसानों को नयी तकनीक की जानकारी दी

खरीफ फसल को कम पानी में कैसे उत्पादन करें, इसकी जानकारी दी.

By DEEPESH KUMAR | May 31, 2025 8:18 PM

सतगावां : कृषि विकास केंद्र जयनगर कोडरमा के कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को नयी तकनीक की जानकारी दी. उन्हें खरीफ फसल को कम पानी में कैसे उत्पादन करें, इसकी जानकारी दी. मौके पर टीम लीडर केवीके की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर चंचिला कुमारी, नूपुर चौधरी, डॉ. रविकांत सहित आदि मौजूद थे़

घाटी में पलटा चावल लोड ट्रक

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के नौवांमाइल घाटी में शुक्रवार की रात चावल लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जाता है कि कोलकाता से चावल लोड कर उक्त ट्रक कोडरमा होते हुए बिहार जा रहा था़ घटनास्थल पहुंचते ही विपरीत दिशा से चले आ रहे ट्रक से चकमा खाकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आयी है.

ऐश लोड हाइवा पलटा, कोई हताहत नहीं

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के इंदरवा के समीप शनिवार की सुबह ऐश लोड हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि, घटना के समय आसपास कोई नहीं था. हाइवा चालक और खलासी भी बाल बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक बांझेडीह पावर प्लांट से ऐश लोड कर हाइवा कोडरमा होते हुए डोमचांच की ओर जा रहा था़ घटनास्थल पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है