केटीपीएस में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन

केटीपीएस स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर फिट इंडिया मिशन-2025 के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आगाज हुआ.

By ANUJ SINGH | August 29, 2025 9:49 PM

जयनगर. केटीपीएस स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर फिट इंडिया मिशन-2025 के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आगाज हुआ. पहले दिन सीआइएसएफ व केटीपीएस के अधिकारियों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीवीसी की टीम 20 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी सीआइएसएफ की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया. इससे पहले उपस्थित अधिकारियों ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खेल महोत्सव का उद्घाटन डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने बल्लेबाजी कर किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मैच से खेल भावना को बढ़ावा मिलता है. इससे अधिकारियों व पदाधिकारियों का फिटनेस दुरूस्त रहता है. फिट इंडिया मिशन के माध्यम से डीवीसी केटीपीएस के अधिकारियों तथा सीआइएसएफ के बीच सदभावना का भाव बढेगा. विजेता टीम को सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया. इस दौरान डीजीएम एचआर सुखमय नायक, जीएम तापस मृधा, अमन ज्योति, सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती, इंस्पेक्टर सरोज कुमार साह, इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, कृष्णकांत, सुखवींदर, मनीकांतम, सीएसआर के अनुपम तिवारी, नवीन कुमार, प्रभु महतो सहित भारी संख्या में अधिकारी, पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है