ब्लड बैंक बंद होने से थैलेसीमिया पीड़ितों के परिजनों की बढ़ी चिंता, डीसी से मिले परिजन

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के बंद होने के बाद जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजन बुधवार को उपायुक्त ऋतुराज से मिले.

By VIKASH NATH | November 12, 2025 7:35 PM

12कोडपी16ब्लड बैंक. प्रतिनिधि कोडरमा. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के बंद होने के बाद जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजन बुधवार को उपायुक्त ऋतुराज से मिले. परिजनों ने डीसी को बताया कि ब्लड बैंक बंद होने से बच्चों के लिए रक्त की उपलब्धता में काफी कठिनाई हो रही है. थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से खून चढ़ाने की जरूरत होती है, ऐसे में ब्लड बैंक का बंद होना उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. इस दौरान उपायुक्त ने परिजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि ब्लड बैंक का लाइसेंस नवीकरण प्रक्रिया तेजी से पूरी करायी जा रही है, साथ ही, ब्लड बैंक के पुनः चालू होने तक रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का भरोसा दिया. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर फोन कर निर्देश दिया कि हजारीबाग ब्लड बैंक से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक दिन के जरूरत से ब्लड डिमांड करें और उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उल्लेखनीय है कि जिले में वर्तमान में लगभग 40 से 50 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर महीने ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है