profilePicture

कब्जे की गयी जमीन से हटाया जाये अतिक्रमण

वाम जनवादी मोर्चा की ओर से मंगलवार से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया.

By ANUJ SINGH | June 10, 2025 9:38 PM
कब्जे की गयी जमीन से हटाया जाये अतिक्रमण

कोडरमा बाजार. डोमचांच अंचल के सीओ और जमीन माफियाओं की मनमानी के खिलाफ वाम जनवादी मोर्चा की ओर से मंगलवार से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया. पहले दिन धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के नेताओं ने डोमचांच सीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंचलाधिकारी और भू-माफियाओं के गठजोड़ से जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया है, वह आम रास्ता है. बार-बार आवेदन देने और मापी होने के बावजूद जमीन अतिक्रमणमुक्त नहीं हुआ. सीपीआइ नेता सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि धरगांव, मसनोडीह और खरखार पंचायत में जिन जमीनों पर भू-माफियाओं का कब्जा है, उसे कब्जा मुक्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा. 1975, 1976, 1981 और 1982 में जिन दलित परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया है, उस पर कब्जा दिलाया जाये. सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि एक तरफ खास गैरमजरूआ जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगायी गयी है, लेकिन पिछले दरवाजे से एग्रीमेंट के जरिये सैकड़ों एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री हो रही है. इन एग्रीमेंट की जमीनों पर बड़ी-बड़ी इमारतें बनायी जा रही है. प्रशासन उदासीन है. मौके पर भाकपा माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता, भगीरथ सिंह, रमेश प्रजापति, ऐक्टू जिला सचिव विजय पासवान, संदीप कुमार, विनोद पांडेय, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, कौलेश्वर राणा, प्रेम प्रकाश पासवान, उदय द्विवेदी, कृष्णकांत मेहता, यशोदा देवी, फुलवा देवी, सकुंती देवी, गीता देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version