आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होता है रोजगार मेला : उपायुक्त
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग और जिला नियोजनालय के तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया.
————————— रोजगार मेला में 101 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 62 को मिला ऑफर लेटर विभिन्न प्रकार के रोजगार के लिए बेहतर मंच है मेला : रामधन यादव ———————— प्रतिनिधि कोडरमा बाजार . श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग और जिला नियोजनालय के तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में युवक युवतियां शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ऋतुराज और जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया. डीसी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ साथ उनके कौशल विकास में भी सहायक सिद्ध होता है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने में रोजगार मेला काफी सहायक सिद्ध होता है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जिन कम्पनियों के द्वारा आपलोगों को जॉब ऑफर किया गया है, वहां बेहतर तरीके से कर्तव्यों का निर्वहन करें और निरन्तर प्रगति करें. वहीं जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि विभिन्न प्रकार के रोजगार के लिए बेहतर मंच साबित हो रहा है, रोजगार मेला जिला प्रशासन से अपील है कि नियमित रूप से इस तरह का आयोजन कर जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाय, इससे युवाओं में कौशल विकास के साथ साथ आत्मनिर्भरता में भी वृद्धि होगी. मेले के दौरान विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 101 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से विभिन्न पदों पर किया गया और 62 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया. कार्यक्रम के दौरान डीसी और जिप अध्यक्ष के द्वारा युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा, अरविंद कुमार राकेश, राजकुमार यादव, रंजन कुमार, अविनाश कुमार , लखन यादव, सचिन कुमार आदि मौजूद थे. रोजगार मेला में इन कंपनियों ने लिया भाग रोजगार मेला में होली फैमिली हॉस्पिटल, ग्रिजली विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, भारत फाइनांशियल लिमिटेड हजारीबाग, एबी इंडिया सर्विसेज आदित्यपुर, सेवा सहयोग सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट सरायकेला, अध्या एचआर सोलुशन बेंगलुरू, एक्सल डाटा सर्विसेज शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
