..श्रीमद्भागवत कथा सह एकादशी महायज्ञ का शुभारंभ
प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो स्थित श्रीनगर में भव्य कलश यात्रा के साथ सप्ताह श्रीमद्भागवत कथा सह एकादशी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.
मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो स्थित श्रीनगर में भव्य कलश यात्रा के साथ सप्ताह श्रीमद्भागवत कथा सह एकादशी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख विजय कुमार सिंह, उत्तरी पंचायत के मुखिया रणजीत कुमार सिंह, सुनील सिंह, सुरेश सिंह, महेंद्र सिंह ने कलश यात्रा को झंडा दिखाकर शुभारंभ किया. कलश यात्रा में 51 माताओं और कुंवारी कन्याओं ने पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लेकर भाग लिया. कलश यात्रा गाजे-बाजे व गगनचुंबी नारे के साथ मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए पंचखेरो नदी स्थित उत्तरवाहिनी पहुंची, जहां यज्ञाचार्य आचार्य शम्भु शरण शास्त्री एवं यज्ञ कार्य में लगे निरंजन पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, राधे श्याम तिवारी, सोनु पांडेय समेत कई पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया गया. इसके बाद कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची. जहां विधि विधान के साथ कलश को यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया गया. यज्ञ के आयोजक मुख्य पुजारी तारा देवी (पति उपेंद्र सिंह) हैं. इन्होंने 43 वर्षो से कार्तिक माह में एकादशी स्नान कर व व्रत कर रहीं थी. कलश यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश सिंह, महेंद्र सिंह, राजु सिंह, मनोज सिंह, सकलदेव सिंह, सूर्यदेव सिंह, रामचन्द्र सिंह, अशोक सिंह, जमादार सिंह, कामदेव सिंह, विशाल सिंह, निधि सिंह, विवेक सिंह, अमित सिंह, अक्षय सिंह, शिवशंकर यादव, परमेश्वर शर्मा, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, राजीव रंजन सिंह, सपना सिंह समेत सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
