छठ घाट पर सोने का चेन उड़ाते आठ महिलाएं गिरफ्तार
लोक आस्था का महापर्व छठ के बीच सोमवार की शाम महतो आहर छठ घाट पर महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ
झुमरीतिलैया. लोक आस्था का महापर्व छठ के बीच सोमवार की शाम महतो आहर छठ घाट पर महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ. यहां एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो रही आठ महिलाओं को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इन्हें तुरंत पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़ी गई महिलाएं अलग भाषा बोल रही थीं. ऐसे में उनकी पहचान करना पुलिस के लिए शुरुआत में मुश्किल हुई. हालांकि, बाद में की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी की पहचान की और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सभी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि उत्साह भरे माहौल में गुमो के महतो आहर स्थित छठ तालाब पर महिलाएं व पुरुष भगवान भास्कर को अर्घ देने में व्यस्त थे. इसी बीच चोर-चोर की शोर होने लगी. सब उस शोर की ओर दौड़ पड़े. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण गुड्डू सिंह ने बताया कि महिलाओं द्वारा शोर की आवाज सुनकर जब वे लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि अज्ञात महिला पूजा करने तालाब पर पहुंची एक महिला के गले से सोने का चेन लेकर फरार हो गयी है. इसके बाद लोग उक्त महिला चोर की खोज करने लगे. इसी दौरान किसी ने बताया कि कुछ अज्ञात महिलाएं एक ऑटो में सवार होकर झुमरीतिलैया शहर की ओर भागी हैं. इसके बाद गांव के कुछ युवक उस ओर निकल पड़े. कुछ दूर जाने पर उन्हें वह ऑटो और उसमें सवार सभी महिलाएं मिल गयीं. वहीं उनके पास से महतो आहर स्थित तालाब के पास से महिला के गले से चोरी किया हुआ सोने का चेन भी बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही उनके पास से चेन काटने का एक औजार भी बरामद हुआ. ग्रामीणों ने चेन स्नैचर महिलाओं व ऑटो चालक को तिलैया पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़ी गई महिलाओं में ये हैं शामिल
गिरफ्तार महिला आरोपियों में मोना साव 35 वर्ष (पति रमेश साव), सरस्वती मुदिलियार 36 वर्ष (पति पेडमल मुदिलियार), गंगा मुदिलियार 40 वर्ष (पति स्व. अमन मुदिलियार) तीनों निवासी धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक मस्जिद के पास धनबाद, अंजली माली 55 वर्ष (पति स्व. जनक माली निवासी सब्जी बाजार धनबाद), सामली दास 40 वर्ष (पति स्व. भोलय सेर), रूबी हलधर 45 वर्ष पति शंकर हलधर दोनों निवासी सब्जी मंडी पटना बिहार, शांति दास 42 वर्ष, पति अशोक दास निवासी बंडी थाना चिचुरा कोलकाता बंगाल व श्रेखा साव 55 वर्ष पति मुन्ना साव निवासी मझुआ टोली थाना कदम कुआं पटना बिहार शामिल हैं.
नकदी व लोहे का बना कटर बरामद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
