पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति का होगा पुतला दहन

भाकपा जिला परिषद की बैठक साहू धर्मशाला में धानेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By ANUJ SINGH | August 11, 2025 8:51 PM

झुमरीतिलैया. भाकपा जिला परिषद की बैठक साहू धर्मशाला में धानेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई. जिला सचिव अर्जुन यादव ने विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की. निर्णय लिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ लगाने और पीएम मोदी के मौन रहने तथा किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने, कर्ज माफी आदि मुद्दों पर 13 अगस्त को तिलैया झंडा चौक पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप व पीएम मोदी का पुतला दहन किया जायेगा. इससे पहले कला मंदिर से जुलूस निकाला जायेगा. पूर्णिमा टॉकिज मैदान में सभा होगी. 24 से 26 अगस्त तक रांची में होनेवाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए जिले के साथी ट्रेन से रांची रवाना हाेंगे. वहीं आठ सिंतबर को श्रम कल्याण कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. चंदवारा अंचल की बैठक 14 अगस्त, कोडरमा अंचल की 18 व जयनगर अंचल की बैठक 20 अगस्त को होगी. मौके पर जिप सदस्य महादेव राम, जिला सचिव अर्जुन यादव, सोनिया देवी, पुरुषोत्तम यादव, अंचल सचिव वीरेंद्र यादव, कुलेश्वर पंडित, धनंजय यादव, शमीम खान, विनोद पासवान, कामेश्वर पंडित, गंगो नायक, दशरथ पासवान, उदय भारती, रंजीत भारती, सुरेंद्र राम, बसमतिया देवी, ब्रह्मदेव राणा, काली सिंह, सिकंदर कुमार, हीरामन रजक, शांति देवी, दिनेश रजक, किशोर कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है