शैक्षणिक संस्थान हर माह करायें खेलकूद का आयोजन : कुलपति
विभावि स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने की.
हजारीबाग. विभावि स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि विभावि के अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थान अपने यहां नियमित खेलकूद का आयोजन करें. प्रत्येक माह कोई न कोई खेलकूद हो अौर प्रत्येक माह इस संबंध में अपना प्रतिवेदन विश्वविद्यालय में समर्पित करें. उन्होंने कहा कि केवल किसी खेल की मेजबानी के लिए तत्परता नहीं दिखानी है. पहले अपने संस्थान में उस खेल का आयोजन करके दिखाना है. जरूरत पड़े तो प्रशिक्षक की सेवा ली जा सकती है. कुलपति ने कहा कि खेल की ऐसी व्यवस्था हो ताकि पूर्वी क्षेत्र में विवि के खिलाड़ी पुरस्कार जीत सकें. उन्होंने नि:शक्त विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता भी बतायी. कहा कि सभी प्राचार्य सुनिश्चित करें कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के नियमों के अनुसार उनके कॉलेज के नियमित छात्र ही कॉलेज के दल में शामिल हों. मेजबान संस्थान खिलाड़ियों के आइ कार्ड की जांच करने के उपरांत खेलने की अनुमति दें. एक करोड़ 12 लाख का प्रस्तावित बजट पारित बैठक में वर्ष 2025-26 के खेलकूद के लिए एक करोड़ 12 लाख के प्रस्तावित खर्च को पारित किया गया. प्रस्ताव लाया गया कि सभी संस्थान कम से कम पांच अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें. कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने सभी का स्वागत किया. विवि के खेल निदेशक डॉ रखो हरि ने वर्ष 2025-26 में आयोजित होनेवाली खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी. कॉलेजों को मिली खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स 20 से 29 नवंबर एवं बास्केटबॉल 25 से 26 सितंबर की मेजबानी संत कोलंबा कॉलेज को मिली. तीरंदाजी एक नवंबर, भारोत्तोलन सात-आठ नवंबर तथा पुरुष फुटबॉल 11-13 सितंबर की मेजबानी जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया को मिली. एयर राइफल शूटिंग नौ-10 जनवरी 2026 तथा महिला फुटबॉल 11-13 सितंबर 2025 की मेजबानी जीएम इवनिंग कॉलेज इचाक को मिली. बैडमिंटन 20 नवंबर 2025 की मेजबानी अन्नदा कॉलेज को, क्रॉस कंट्री 30 अगस्त 2025 की मेजबानी केबी महिला कॉलेज को, शतरंज 13 नवंबर 2025 की मेजबानी पीटीपीएस कॉलेज पतरातू को, पुरुष क्रिकेट 15 से 17 जनवरी 2026 की मेजबानी गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह को, कबड्डी 18 से 19 सितंबर 2025 की मेजबानी ग्रिजली कॉलेज कोडरमा को, खो-खो 20 से 21 नवंबर 2025 की मेजबानी कर्णपुरा कॉलेज बड़कागांव को, टेबल टेनिस 23 अगस्त 2025 की मेजबानी जेएम कॉलेज भुरकुंडा को, वॉलीबॉल 10 से 11 अक्तूबर 2025 की मेजबानी रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ को एवं योग 17 अक्तूबर 2025 की मेजबानी विभावि के योग केंद्र को मिली. इसके अलावा हॉकी आठ अक्तूबर 2025 के लिए चयन शिविर का आयोजन संत कोलंबा कॉलेज में एवं ताइक्वांडो 16 अक्तूबर 2025 के लिए मां विंध्यवासिनी कॉलेज में कराने पर सहमति बनी. खेल निदेशक ने बताया कि भारतीय विवि संघ द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार तिथियों में फेरबदल किया जा सकता हैं. धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
