मरकच्चो के देवीपुर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक

प्रखंड के देवीपुर काली मंडा परिसर में शारदीय नवरात्र को लेकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक हरिप्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में हुई.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 9:06 PM

मरकच्चो. प्रखंड के देवीपुर काली मंडा परिसर में शारदीय नवरात्र को लेकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक हरिप्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को यथावत रहने का निर्णय लिया गया. इसमें अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, सचिव कृष्णदेव यादव, कोषाध्यक्ष अवध कुमार सिंह, अंकेक्षक रंजीत कुमार भारती, उप-कोषाध्यक्ष राजेश राम, उपाध्यक्ष महेंद्र साहू तथा मार्गदर्शक मंडली में सत्यनारायण पांडेय, नागेश्वर सिंह, मनोज प्रसाद सिंह, लखन सिंह, गोविंद सिंह, खूबी लाल बने रहेंगे. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शांति व्यवस्था और मंदिर, पंडाल तथा प्रतिमा पर विशेष चर्चा की गयी. त्योहार में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो, इसकी विशेष तैयारी करने पर भी जोर दिया गया. बैठक में बलदेव यादव, अरुण पांडेय, सचिदा पांडेय, दीपक साह, प्रवीण स्वर्णकार, विकास पांडेय, अजय दास, सिकंदर सिंह, पप्पू पांडेय, रामा साव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है