.शिक्षा के क्षेत्र में डॉ राधाकृष्णन का योगदान बेमिसाल

आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में डॉ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया.

By ANUJ SINGH | September 6, 2025 9:11 PM

जयनगर. आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में डॉ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर निदेशक प्राचार्य, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. निदेशक कन्हाई चंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ राधाकृष्णन का सहयोग बेमिसाल है. उन्होंने बच्चों को डॉ राधाकृष्णन की जीवनी को अवगत कराते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही. प्राचार्य रामकिशन यादव ने कहा कि बगैर गुरु के ज्ञान नहीं होता है. मौके पर शिक्षक राजेंद्र राम, शिवशंकर यादव, दीपक पांडेय, मुकेश कुमार, युनूस अंसारी, शंभू राणा, चमेली शर्मा, उपेंद्र साहू, अंजली कुमारी, अजय कुमार यादव, गुलाप्सा खातून, संदीप कुमार, किशोर कुमार, बबलू कुमार, सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है