profilePicture

आग की चिंगारी को नजरअंदाज ना करें : सीजीएम

केटीपीएस परिसर में सीआइएसएफ अग्नि शाखा के तत्वावधान में 14 अप्रैल से चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया.

By DEEPAK | April 20, 2025 10:06 PM
आग की चिंगारी को नजरअंदाज ना करें : सीजीएम

प्रतिनिधि,जयनगर

केटीपीएस परिसर में सीआइएसएफ अग्नि शाखा के तत्वावधान में 14 अप्रैल से चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया. समापन समारोह में केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरैती के अलावे डीवीसी के कई अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर केटीपीएस के सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि केटीपीएस देश के लिए अनमोल है. इसके सुरक्षा करने हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जैसे ही सतर्कता हटती है, दुर्घटना घट जाती है. उन्होंने कहा कि आग की चिंगारी को कभी भी नजरअंदाज ना करें, क्योंकि आग का छोटा सा चिंगारी बड़ा हादसा को अंजाम दे सकता है. वहीं सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती ने कहा कि हमें देश की संपत्ति की रक्षा करने की जो जिम्मेवारी दी गयी है, उस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने विगत वर्ष की घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस वर्ष और भी बेहतर पूर्वक प्लांट की सुरक्षा में ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर को भरोसा दिलाया कि हमारे जवान प्लांट की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि जवानों ने आग पर काबू पाने के तरीकों में फ्लेंज फायर, आयल लीकेज फायर, एलपीजी सिलेंडर तथा विभिन्न रेस्क्यू का डेमो दिखा कर आग से बचाव की जानकारी दी. इस दौरान अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसके सिन्हा, इंस्पेक्टर एसके शाह, उप निरीक्षक हेमंत अत्तरी, प्रधान आरक्षक पीएन यादव, एमके प्रसाद प्रवीण कुमार सहित काफी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद थ

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों हुए सम्मानित

इधर, केटीपीएस में 14 अप्रैल से चल रहे अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इन प्रतियोगिताओं में डीवीसी के अधिकारी, कर्मचारी सीआइएसएफ के जवान तथा सीआइएसएफ व डीवीसी के गृहिणी तथा बच्चे शामिल हुए थे. रविवार को अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान वर्ग नवम से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी कृतिका, द्वितीय कुमारी मान्यता रही. जबकि वर्ग तृतीय से पांचवां तक आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम निमित चौधरी, द्वितीय अंकिता झा, वर्ग षष्ठ से अष्टम के बीच आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम फेमिला ध्रुव, द्वितीय शुभम देवनाथ रहे. जबकि सीआईएसएफ के हाउस वाइफ के बीच आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विनीता चौधरी, द्वितीय प्रियता कांत प्रसाद तथा तीसरे स्थान पर नेहा चौधरी रही. वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम संजीत कुमार सिंह, द्वितीय रीता यादव तथा सीआईएसएफ के सिक्युरिटी विंग के बीच आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम सुजीत कुजूर, द्वितीय अरविंद यादव, तृतीय मिथलेश गोप तथा फायर विंग के जवानों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम डीके मांझी, द्वितीय मनोज कुमार तथा तृतीय स्थान पर बीएस चकमा रहे. इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article