विभिन्न स्कूलों के 558 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण
कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 558 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण हुआ.
चंदवारा. कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 558 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण हुआ. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोंडो, उत्क्रमित मवि पिपराही, चौराही, सरदारोडीह, मंझलाडीह, चंदवारा, जौंगी, आरागारो, मदनगुंडी, घुटीटांड़ और महुगांथ के बच्चों के बीच साइकिल वितरित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, जिप सदस्य नीतू यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, प्रमुख मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, बीपीओ विजय बर्णवाल व सुरेश यादव थे. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि साइकिल योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना और शिक्षा के प्रति निरंतरता बनाये रखना है. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और भारी संख्या में बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
