भाजपा की बैठक में बिरसा मुंडा जयंती पर चर्चा, लिये गये कई निर्णय
भाजपा कोडरमा जिला ईकाई द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यशाला आयोजित की गयी.
5कोडपी10पुष्प अर्पित करते जिलाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा . भाजपा कोडरमा जिला ईकाई द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी व संचालन जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद ने किया. बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. निर्णय लिया गया कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रत्येक मंडल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में 13 नवम्बर को सुभाष चौक से गांधी चौक, कोडरमा तक एकता रैली निकाली जायेगी, जिसमें विधायक डॉ नीरा यादव भी शामिल होंगी. इसके साथ ही वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी मंडलों के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज एवं समारोह स्थलों पर सामूहिक वंदे मातरम् गान का आयोजन किया जायेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक दिसंबर से 25 दिसंबर तक पूरे जिले में आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर जाकर आत्मनिर्भर भारत का संदेश देंगे, स्टिकर लगाकर एवं पर्चे वितरित कर जनजागरण करेंगे. जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचायें. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, देवनारायण मोदी, जूही दास गुप्ता, जिला मंत्री दिनेश सिंह, शशि भूषण प्रसाद, अनीता देवी, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी, मण्डल अध्यक्ष सुधीर सेठ, द्वारिका राणा, राजेंद्र सिंह, अजय पांडेय, महेश वर्मा, महिला मोर्चा जिला मंत्री सविता लोहानी, मण्डल महामंत्री मुकेश मण्डल, विक्रम सिंह, उत्तम कुमार, नन्द किशोर सोनी, मुन्ना वर्णवाल, निरंजन कसेरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
