बाइक व स्कूटी में सीधी टक्कर, चार घायल
थाना क्षेत्र के गरचांच पेट्रोल पंप के पास कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर स्कूटी व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी.
जयनगर. थाना क्षेत्र के गरचांच पेट्रोल पंप के पास कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर स्कूटी व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक बेको निवासी वीरेंद्र पंडित पत्नी सरिता देवी, पुत्र सूरज कुमार के साथ बेकों से जयनगर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच-02जे-8724) से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे एसआइ विकास कुमार ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. हादसे में स्कूटी सवार तीन लोगों के साथ बाइक पर सवार एक व्यक्ति को भी चोट आयी है. बाइक पर दो लोग सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
