उपायुक्त ने किया बिरहोर कॉलाेनी का निरीक्षण
उपायुक्त ऋतुराज बुधवार को झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 2 के बिरहोर कालोनी का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया
कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज बुधवार को झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 2 के बिरहोर कालोनी का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के तहत बिरहोरों के लिए आवास निर्माण, राशन कार्ड, बैंक खाता खोलने की प्रगति, सड़क निर्माण के साथ साथ आंगनबाड़ी सेवाओं के तहत पोषण सखी द्वारा गर्भवती महिलाओं, प्रसूति महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण कार्य, पोषण सुविधा, जन्म प्रमाण पत्र निर्गत से संबंधित कार्यों, सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन आदि कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने आदि का निर्देश दिया उपायुक्त ने तिलैया डैम व एडवेंचर पार्क का किया निरीक्षण कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को तिलैया डैम और एडवेंचर पार्क का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने पार्क की वर्तमान स्थिति के साथ साथ परिसर के समग्र विकास को लेकर पेवर ब्लॉक बिछाने, जल निकासी, लैंडस्केपिंग आदि कार्यों से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा किया. इसके अलावे मॉडल कोडरमा स्टॉप और कोडरमा मोटल जैसे नवीन प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया. वहीं तिलैया डैम के निरीक्षण के क्रम में डीसी ने डैम में प्रस्तावित बोट शेड निर्माण और वाटर स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों के संचालन की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिया. मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी रवि जैन आदि मौजूद थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
