उपायुक्त ने की चौकीदारों व दफादारों की सेवा संपुष्टि
वित्तीय उन्नयन पर सेवानिवृत्त, मृतक और कार्यरत कुल 87 चौकीदारों और दफादारों को इसका लाभ प्रदान किया.
कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने जिले के चौकीदारों और दफादारों की लंबे समय से लंबित सेवा संपुष्टि और वित्तीय उन्नयन की मांग को पूरा करते हुए सेवानिवृत्त, मृतक और कार्यरत कुल 87 चौकीदारों और दफादारों को इसका लाभ प्रदान किया. उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी 1990 से चौकीदारों व दफादारों को सरकारी कर्मी घोषित किया गया था, परंतु 35 वर्षों से सेवा संपुष्टि नहीं हुई थी. इसकी मांग वर्षों से की जा रही थी. उपायुक्त के समक्ष जब यह मामला संज्ञान में लाया गया, तब उन्होंने तत्काल पहल करते हुए जिले के चौकीदारों/ दफादारों की सेवा संपुष्टि और वित्तीय उन्नयन की मांग को पूरा किया. उपायुक्त के इस निर्णय से चौकीदारों में खुशी का माहौल है. इस पहल में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, सामान्य शाखा प्रभारी प्रिंस गोडविन कुजूर, प्रधान सहायक शशिकांत मणि, प्रधान सहायक तरुण कुमार लाल, रामाशीष यादव आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
