मंडल कारा में विचाराधीन बंदी से मांगी रंगदारी
मंडल कारा, कोडरमा के एक विचाराधीन बंदी ने जेल में रंगदारी मांगने की शिकायत की है.
कोडरमा. मंडल कारा, कोडरमा के एक विचाराधीन बंदी ने जेल में रंगदारी मांगने की शिकायत की है. इसे लेकर बंदी की मां ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. ताराटांड़ झुमरीतिलैया निवासी कुसुम देवी के अनुसार गत दिनों बैटरी चोरी के मामले में उसके पुत्र कृष कुमार और नीतीश कुमार को तिलैया पुलिस ने जेल भेजा है. शुक्रवार को जब परिजन मिलने गये, तो कृष कुमार ने बताया उसके साथ वार्ड नंबर चार के इंचार्ज राहुल सोनकर ने मारपीट की. गाली-गलौज करते हुए 2500 रुपये की रंगदारी मांगी. धमकी देते हुए कहा है कि पैसे नहीं मिलने पर बाथरूम साफ कराया जायेगा. वहीं वार्ड नंबर-छह में नीतीश कुमार को भी धमकाया जा रहा है. उससे 1000 रुपये नहीं देने पर मारपीट की धमकी दी जा रही है. इधर, पूरे मामले की शिकायत सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू की गयी है. मामले को लेकर जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन महासचिव प्रेम नायक ने भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा जेल में बंद बंदियों से रंगदारी मांगे जाने का यह नया मामला नहीं है. इधर, जेलर अभिषेक कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि बंदी के परिजन ने जो शिकायत की है, उसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
