पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन करने की मांग

अग्रवाल समाज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की है.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 9:13 PM

झुमरीतिलैया. अग्रवाल समाज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की है. समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव संजीव खेतान, जयंती संयोजक मनोज केडिया, सह-संयोजक दीपक सिंघानिया के अलावा किशन संघई, अरविंद चौधरी, प्रदीप केडिया, महेश दारूका, प्रदीप बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन, अग्रवाल समाज के जनक और समाजवाद के प्रवर्तक थे. उन्होंने जीवन भर एक रुपया और एक ईंट के सिद्धांत का पालन करते हुए सेवा कार्य किया. यदि रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाता है, तो करोड़ों अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ेगा. उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पूर्व में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी ऐसी मांग उठायी थी. इस वर्ष 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनायी जा रही है. इसके तहत कोडरमा अग्रवाल समाज 19 से 22 सितंबर तक चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है