सियालदाह–आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट के विस्तार की मांग

आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट का विस्तार न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा तक करने की मांग की है.

By ANUJ SINGH | September 14, 2025 8:37 PM

झुमरीतिलैया. इस्टर्न रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश जालान ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 12383/84 सियालदाह–आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट का विस्तार न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा तक करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के विस्तारीकरण से गिरिडीह, जमुआ और धनवार क्षेत्र के यात्रियों को सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकेगी. मुकेश जालान ने आपत्ति दर्ज करायी कि आसनसोल मंडल के अंतर्गत आनेवाले गिरिडीह स्टेशन से अब तक कोलकाता के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. कहा कि ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर और वातानुकूलित कोच जोड़ा जाये. वर्तमान में इस ट्रेन का रख-रखाव आसनसोल में किया जाता है, जबकि इसे सियालदाह में कराया जा सकता है. यह ट्रेन वहां छह घंटे से अधिक खड़ी रहती है. ट्रेन का विस्तार आसनसोल के बाद मधुपुर, न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा तक करना और वापसी में पर्याप्त समय मिलना संभव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है