स्व चितरंजन यादव की पुण्यतिथि कल

बरकट्ठा के पूर्व विधायक स्व चितरंजन यादव की 16वीं पुण्यतिथि 22 नवंबर को उनके पैतृक गांव चटकरी में मनायी जायेगी.

By ANUJ SINGH | November 20, 2025 7:54 PM

जयनगर. बरकट्ठा के पूर्व विधायक स्व चितरंजन यादव की 16वीं पुण्यतिथि 22 नवंबर को उनके पैतृक गांव चटकरी में मनायी जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए उनके पुत्र विधायक अमित कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू, हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद, बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो आदि भाग लेंगे. विधायक श्री यादव क्षेत्र के लोगों से पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है