राष्ट्रीय पोषण माह की सफलता को लेकर डीसी ने की बैठक
राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैठक हुई.
कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में शामिल विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा 17 सितंबर से आगामी 18 अक्टूबर तक सभी प्रकार की गतिविधियों को पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार संचालित करें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की एंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अनिवार्य रूप से किया जाये, क्योंकि इसी की आधार पर राज्य स्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर कैलेंडरवार गतिविधियों का आयोजन कराते हुए एफआरएस को पूर्ण करायें. परियोजना और प्रखंड स्तर पर आयोजित होनेवाले विभिन्न गतिविधियों की डेटा इंट्री और अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में सभी विभागों की सहभागिता से कम से कम तीन गतिविधियों का आयोजन कर डेटा इंट्री और अनुश्रवण करें. डीसी ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी प्रतिदिन निगरानी और उचित मार्गदर्शन करें, ताकि जिला और राज्य स्तर पर प्रदर्शन में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि पोषण माह कार्यक्रम के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका और लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सत्यापन, एफआरएस व ई केवाइसी सुनिश्चित करें. कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने में डीएसडब्ल्यूओ, सीडीपीओ, प्रखंडों के बीडीओ व सीओ अपने अपने स्तर से प्राथमिकता दें. कार्यक्रम को लेकर जिला और प्रखंड पोषण समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें. डीसी ने प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंड के बीडीओ सेविकाओं के साथ बैठक कर योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करें. प्रभात फेरी, पौधारोपण, पोषण वाटिका का निर्माण और सामुदायिक सहभागिता पर आधारित जागरूकता अभियान चलायें. मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी रवि जैन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, डीइओ अविनाश राम, प्रखंडों के बीडीओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
