डीसी ने की अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार के मुद्दे पर बैठक
डीसी ने समाहरणालय सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की.
कोडरमा. डीसी ऋतुराज ने सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीसी ने समाहरणालय सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की. अध्यक्षता करते हुए डीसी ने अधिकारियों को स्थिति में सुधार को लेकर कई निर्देश दिये. कहा कि सभी चिकित्सकों की माहवार रिपोर्ट एवं डाटा उपलब्ध करायें. साथ ही चिकित्सकों की रिपोर्टिंग समय का विवरण भी प्रस्तुत करें. डीसी ने सदर अस्पताल से रेफर किये जानेवाले मरीजों की सूची तैयार कर नियमित रूप से अद्यतन करने का निर्देश दिया. कहा कि सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का सत्यापन किया जायेगा. वहीं इमरजेंसी में नाइट शिफ्ट के दौरान भी नियमित चिकित्सकों व कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने भुगतान से संबंधित सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया. इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों की संख्या के अनुसार बेड की व्यवस्था को अद्यतन करने, टीवी मरीजों के लिए वार्ड एवं कमरे चिह्नित करने, नाइट शिफ्ट में साफ-सफाई की नियमित निगरानी तथा तीनों पालियों में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल के वार्डों में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए एक मानक फॉर्मेट में सूची तैयार की जायेगी. बच्चों के जन्म और जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी लेते हुए डीसी ने कहा कि सभी केंद्रों पर बेबी किट और डिलीवरी किट की उपलब्धता सुनिश्चित करें. साथ ही अस्पताल परिसर में पान मसाला एवं धूम्रपान जैसे प्रतिबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के प्रभावी संचालन को लेकर नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करने और इमरजेंसी एरिया को विस्तारित करने के लिए आवश्यक कार्य करने की बात कही. डीसी ने मरीजों से मिलने के लिए परिजनों के लिए समय निर्धारण, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण देने, सभी कर्मियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाने और उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश भी दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
