ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए डीसी, निष्पादन का निर्देश

उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 12, 2025 8:36 PM

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी. उपायुक्त ने फरियादियों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रेषित कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में आयुष्मान कार्ड, जमीन कब्जा, सड़क निर्माण में विवाद, धमकी और रंगदारी, जानलेवा हमला संबंधी मामले आये. वहीं बिजली वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत 70 ऊर्जा मित्रों ने समस्याओं के समाधान की मांग की. उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता दरबार सिर्फ शिकायतों को सुनने का मंच नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य नागरिकों को शीघ्र, सुलभ और न्यायसंगत समाधान प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है