छठ मेला में उमड़ी भीड़, सीओ ने लिया जायजा

दस दिवसीय मेला में छठ महापर्व के समापन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी है

By VIKASH NATH | October 29, 2025 7:34 PM

प्रतिनिधि जयनगर : सार्वजनिक छठ पूजा समिति घंघरी द्वारा घंघरी छठ तालाब पर आयोजित दस दिवसीय मेला में छठ महापर्व के समापन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी है. यहां आयोजित मेला में चरकी पहरी, सिंगारडीह, डुमरडीहा, चक, चुटियारो, बिगहा, धरेयडीह, करियावां, खेडोबर, डहुआटोल, बाराडीह सहित आसपास के ग्रामीण लोग जुटने लगे है. मेले में लोग भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. इधर, प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है. सीओ सारांश जैन ने मेला परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मेला को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी, सभी सदस्य और जयबंजरग क्लब की पूरी टीम लगी है. बारिश से मेला में खलल हालांकि मंगलवार से हो रही बारिश ने मेला में खलल डाला है. रूक रूक कर हो रही बारिश ने मेला संचालकों और दुकानदारों की चिंता बढा दी है. बारिश का यही आलम रहा तो भीड़ घटेगी और दुकानदारी भी प्रभावित होगा. हालांकि इससे निपटने के लिए समिति के साथ साथ दुकानदारों ने भी कमर कस ली. यहां आयोजित मेला में 30 को वाराणसी के ब्राहमणों द्वारा भव्य गंगा आरती होगी, 31 व 1 नवंबर को भजन कीर्तन, 2 नवंबर को भक्ति जागरण होगा जबकि 3 नवंबर को महाभंडारा और मूर्ति विसर्जन के साथ मेला का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है