profilePicture

समाहरणालय के समक्ष माले का धरना दो को

माले जिला कमेटी का बैठक झारखंड कुशवाहा मेहता भवन डोमचांच में हुई

By VIKASH NATH | May 25, 2025 9:56 PM
an image

25कोडपी14 बैठक में माले नेता. प्रतिनिधि डोमचांच. माले जिला कमेटी का बैठक झारखंड कुशवाहा मेहता भवन डोमचांच में हुई. बैठक में आतंकी हमले में मारे गये लोगों की याद में दो मिनट मौन रखा गया. बैठक की अध्यक्षता कॉ राजेन्द्र मेहता ने की. बैठक के दौरान पूरे जिले में अपराधी पुलिस भूमि माफिया गठजोड़ के खिलाफ जन आंदोलन तेज़ करने का निर्णय लिया गया. धरगांव पंचायत के आम रास्ते के जमीन पर अतिक्रमण को नहीं हटाने से स्पष्ट होता है कि डोमचांच अंचल अधिकारी और भूमाफिया में मिलीभगत है, जिससे जनता त्रस्त है. जिसके खिलाफ 2 जून से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा, जिसकी तैयारी बतौर सभी प्रखंड में बैठक करने का निर्णय लिया गया. पहलगाम आंतकी घटना पर केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ 29 जून को झुमरी तिलैया में जनसभा की जायेगी. बैठक में कोडरमा प्रखंड सचिव कॉ तुलसी राणा, डोमचांच प्रखण्ड सचिव विनोद पाण्डेय, जयनगर प्रखंड सचिव अशोक यादव, जिला कमिटी सदस्य कॉ मुन्ना यादव, कॉ अशोक यादव, चांद अख्तर, कोलेशवर राणा, बबन मेहता, कृष्ण कांत मेहता, शेरू निशा, पार्वती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version