हिंदू समाज को एक मंच पर लाना परिषद का उद्देश्य

विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत सामाजिक पुंज की दो दिवसीय बैठक शिव वाटिका में हुई.

By ANUJ SINGH | September 21, 2025 8:45 PM

झुमरीतिलैया. विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत सामाजिक पुंज की दो दिवसीय बैठक शिव वाटिका में हुई. बैठक में सामाजिक समरसता विभाग, गो रक्षा विभाग, विशेष संपर्क विभाग, धर्म प्रसार विभाग, प्रचार प्रसार विभाग, सेवा विभाग तथा विधि प्रकोष्ठ विभाग के प्रांत के पदाधिकारी, सभी जिले के पदाधिकारी के साथ झारखंड प्रांत और पटना क्षेत्र के पदाधिकारी मौजूद थे. क्षेत्र धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बीरेंद्र बिमल ने परिषद के स्थापना से लेकर आज तक के हुए कार्यो की उपलब्धियां और दायित्व बोध पर चर्चा की. क्षेत्र मंत्री डॉ बीरेंद्र साहू ने कहा कि हिंदू समाज को एक मंच पर लाना परिषद का मुख्य कार्य है. वहीं प्रांत सह मंत्री सह प्रांत सामाजिक पुंज के पालक मनोज पोद्दार ने कहा कि सभी आयामों के कार्यकर्ता ध्यान से कार्य करें. मौके पर प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत गोरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरबिंद सिंह, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख किशुन झा, सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन, प्रांत सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल, सह प्रमुख बिनय कुमार, प्रांत गो रक्षा अध्यक्ष सुजीत साहू, प्रांत टोली सदस्य गौ रक्षा विभाग अजय वर्मा, प्रांत गो रक्षा विधि प्रमुख दीपक, विभाग मंत्री अनूप यादव, विभाग संगठन मंत्री कौलेश्वर टुडू, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अभिनव पाठक, जिला धर्म प्रसार प्रमुख बिनय सिन्हा, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख संजय तर्वे, सह प्रमुख पप्पू वर्णवाल, जिला गो रक्षा प्रमुख आदित्य वर्णवाल, सह प्रमुख संतोष यादव, महिला गो भक्त प्रमुख कुसुम साहू, जिला अध्यक्ष राजय वर्मा, जिला कार्याध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला मंत्री प्रदीप सिंह, जिला बजरंग दल संयोजक रंजन राज, नगर अध्यक्ष अरबिंद एकघरा, लाल बहादुर चौधरी, मनोज राणा, प्रभा देवी, सीता वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है