coronavirus outbreak in koderma : कोडरमा में दो दिन के अंदर 36 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोडरमा में कोरोना के मामले

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 8:45 AM

कोडरमा : सदर अस्पताल में शुक्रवार को ट्रू नेट से हुई कोरोना जांच में 21 लोग पॉजिटिव पाये गये. इसमें कोडरमा से 22 वर्षीय युवक ,नवलशाही से 28 वर्षीय महिला, इंदरवा से 48 वर्षीय पुरुष, असनाबाद से 37 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला, जयनगर डंडाडीह से 21 वर्षीय युवक, पुराना बस स्टैंड झुमरीतिलैया से 49 वर्षीय पुरुष, पुतो से 58 व 70 वर्षीय महिला,

62 वर्षीय पुरुष, तिलोकरी से 31 वर्षीय पुरुष ,चंदवारा से 35 वर्षीय महिला, ढोढाकोला से 50 वर्षीय पुरुष, पांडेयडीह से 11 वर्षीय बच्चा, अनंतडीह से 49 वर्षीय पुरुष,फॉरेस्ट कॉलोनी से 26 वर्षीय युवक, महाराणा प्रताप चौक से 40 वर्षीय पुरुष, राजगढ़िया रोड झुमरीतिलैया से 40 वर्षीय पुरुष ,डोमचांच से 43 वर्षीय पुरुष, ढाब रोड डोमचांच से 40 वर्षीय पुरुष शामिल है.वहीं बीते गुरुवार को सदर अस्पताल में हुई कोरोना जांच में विभिन्न क्षेत्रों से 15 लोग कोरोना से संक्रमित मिले.

557 लोगों का लिया गया सैंपल, 78 की हुई स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस की जांच को लेकर शुक्रवार को 557 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया. उक्त जानकारी एसीएमओ डाॅ एबी प्रसाद ने दी है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल स्थित फ्लू कॉर्नर 78 लोगों का स्क्रीनिंग भी की गयी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version