हड़ताल पर गये संविदा कर्मी, जलापूर्ति ठप

चंदवारा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मामला, मांगों को लेकर अड़े कर्मी

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 10:37 PM

चंदवारा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मामला, मांगों को लेकर अड़े कर्मी प्रतिनिधि,चंदवारा

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने उरवां में संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत संविदा कर्मी न्यूनतम मजदूरी व बकाया मानदेय की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. कर्मियों ने बुधवार को झुमरीतिलैया व कोडरमा शहर की जलापूर्ति को बंद रख विरोध जताया. साथ ही हड़ताल शुरू कर दी. जलापूर्ति ठप रहने से शहरी क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. अपनी मांगों को लेकर आवाजा बुलंद करते हुए संविदा कर्मियों ने कहा कि हम सभी पूर्व में उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा चुके हैं. वर्ष 2016 से 35 मजदूर प्लांट में कार्यरत हैं, पर झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित किए गए न्यूनतम मजदूरी से हम वंचित हैं. कर्मियों ने कहा कि हमें इपीएफ सुविधा का लाभ भी नहीं दिया जा रहा. सभी कर्मचारियों को शारीरिक एवं स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी मिलनी चाहिए. कर्मियों ने यह भी कहा कि दो वर्ष पूर्व अन्ना ट्रेडर्स रांची की कंपनी के बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाए. वर्तमान संवेदक मां जगदंबा कंस्ट्रक्शन धनबाद से बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाए. इन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों के बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होता है, ईपीएफ खाता नही खोला जाता है तब तक पानी सप्लाई को पूर्ण रूप से बंद रखेंगे. कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है. हम प्रशासन को लिखित आवेदन देकर सूचित कर चुके हैं 17 नवंबर तक मांगों पर विचार नहीं किया आएगा तो 18 नवंबर से हम लोग पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर रवि कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, मथुरा यादव, शीतल कुमार यादव, संजय कुमार दास, रंजीत कुमार दास, राजा कुमार राणा, महादेव यादव, विनोद रविदास, संजय पासवान, संतोष कुमार दास, दिलीप कुमार दास, संजय पासवान, दिलीप यादव सहित कई संविदा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है