महिला सिपाही का यौन शोषण के मामले में सिपाही दोषी करार

महिला सिपाही का यौन शोषण के मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय चौधरी की अदालत ने सिपाही अभिमन्यु कुमार को दोषी करार दिया है.

By ANUJ SINGH | September 11, 2025 8:20 PM

कोडरमा बाजार. शादी का झांसा देकर महिला सिपाही का यौन शोषण के मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय चौधरी की अदालत ने सिपाही अभिमन्यु कुमार को दोषी करार दिया है. दोषी करार दिये जाने के उपरांत आरोपी को अदालत ने जेल भेज दिया. सजा के बिंदू पर 16 सितंबर को एडीजे द्वितीय की अदालत में सुनवाई होगी. ज्ञात हो कि पीड़िता महिला सिपाही की ओर से घटना को लेकर कोडरमा महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है