कोडरमा में कांग्रेस कमेटी को किया जायेगा मजबूत
प्रखंड के स्टेडियम परिसर में मरकच्चो प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई.
मरकच्चो. प्रखंड के स्टेडियम परिसर में मरकच्चो प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस नेता रविशंकर सिंह ने की, संचालन प्रदीप राम ने किया. मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को ख्याल में रखकर लड़ाई लड़ती है. प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा कर भारत जोड़ने का काम किया हैं. कोडरमा जिले में भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर संविधान बचाने एवं लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को तेज किया जायेगा. कांग्रेस नेता रविशंकर सिंह ने कहा कि मरकच्चो प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत कमेटी गठित कर जनता से जुड़ी समस्याओं को मजबूती से आवाज उठायी जायेगी. यहां मरकच्चो उत्तरी पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इसमें दिनेश्वर दुसाध अध्यक्ष, सिकंदर राम, रामवृक्ष बैठा उपाध्यक्ष बनाये गये. मौके पर चंदन कुमार, उपेंद्र राम, चंचला देवी, राजू रजक, राजन पासवान, रूपा कुमारी, मुन्नी देवी, कृष्णा दास, पूनम देवी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन चंदन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
