अखंड हरि कीर्तन का समापन

प्रखंड के ग्राम चरकी पहरी देवीमंडप के पास चल रहे 24 घंटे अखंड हरी कीर्तन का बुधवार की सुबह समापन हुआ.

By VIKASH NATH | November 5, 2025 5:34 PM

जयनगर. प्रखंड के ग्राम चरकी पहरी देवीमंडप के पास चल रहे 24 घंटे अखंड हरी कीर्तन का बुधवार की सुबह समापन हुआ. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह पूजा-अर्चना के साथ अखंड हरी कीर्तन शुरू किया गया था. हरि कीर्तन में चरकी पहरी, यदुटांड, चमगुदो, सिंगारडीह सहित कई गांव की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भुवनेश्वर शर्मा, बाबूलाल यादव, दशरथ यादव, सुखदेव यादव, घनश्याम यादव, बुलाकी यादव, ललित शर्मा, सुनील यादव, परमेश्वर यादव, गणेश यादव, सिकंदर, वासुदेव यादव, किशोर यादव, जीतू शर्मा, सुभाष यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों की पूजा-अर्चना डोमचांच. डोमचांच व आस पास क्षेत्रों में कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने उत्तरवाहिनी सहित अन्य जलाशयों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, जो स्नान, दान और दीपदान किया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किया. श्रद्धालुओं ने इस दिन अन्न, दीप और तिल गुड़ का दान किया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिद्ध योग और अमृत मुहूर्त में स्नान और रात्रि जागरण से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है