दाखिल-खारिज में चल रही कमीशनखोरी: महादेव

भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड परिसर में हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर एक मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

By ANUJ SINGH | August 14, 2025 9:38 PM

चंदवारा. भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड परिसर में हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर एक मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडेय ने कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की. बैठक में भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि चंदवारा अंचल में जमीन ऑनलाइन तथा दाखिल-खारिज में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी चल रही है. नये उपायुक्त ने तीन दिन तक शिविर लगाने का आदेश दिया, जिसमें सैंकड़ों आवेदन आये, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि प्रखंड में मनरेगा की योजनाओं में जेसीबी से काम कराया जा रहा है. जिला मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि डीएपी एवं यूरिया की कालाबाजारी चल रही है. जिला प्रशासन मौन है. खुदरा विक्रेता किसानों को लूट रहे हैं. जयनगर अंचल मंत्री बीरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में थाना प्रभारी व सीओ की मिलीभगत से बालू की लूट हो रही है. अवैध बालू को डीवीसी में खपाया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 से 26 अगस्त तक रांची में आयोजित पार्टी के सम्मेलन में भाग लेना है. आठ सिंतबर को श्रम कल्याण कार्यालय झुमरी तिलैया के समक्ष धरना देने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर धनपत यादव, बासुदेव राम, मुस्लिम अंसारी, गिरधारी अगेरी, शांति देवी, बसमति देवी, शिवशंकर रजक, विश्वनाथ दास, सिकंदर कुमार, त्रिलोकी महतो, चुरामन रजक, पंसस रमेश यादव, रामचंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है