घर में पधारो गजानंद जी..भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
शहर के वीर कुंवर सिंह गली स्थित मधु पप्पू सिंह के निवास पर 10 वर्ष से गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती आ रही है.
झुमरीतिलैया. शहर के वीर कुंवर सिंह गली स्थित मधु पप्पू सिंह के निवास पर 10 वर्ष से गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती आ रही है. यहां प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना का दौरा जारी है. भगवान गणेश को लड्डू, मोदक के भोग लगाये जा रहे हैं. भजन संध्या एवं कीर्तन में श्रद्धालु जुट रहे हैं. पहले दिन कीर्तन के पूर्व गणेश वंदना हुई. यहां ताप्ति चक्रवर्ती ने मंदिर में रहते हो भगवान कभी बाहर आया करो.., प्रभु जी तुम चंदन हम पानी..समेत कई भक्ति गीत गाये. मधु सिंह ने घर में पधारो गजानंद जी..संगीता जेठवा ने तूने तो मुझको इतना दिया कैसे करूं इसका शुक्रिया….अनुराधा एकघरा ने सुन ले भजन मेरे..प्रियंका ओझा ने सजा दो घर को गुलशन सा..जैसे गीत गाये. कीर्तन के दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाये गये. मौके पर रंधीर कपसिमे, अरविंद चौधरी, सुजीत सिंह, राजू अजमानी, अविनाश कपसीमें, आर्यन हर्ष राज, अनिकेत कुमार, नरेंद्र नारायण सिंह, विवेक सहल, नवनीत ओझा, अजीत बर्मन, गुलशन कुमार, विकास अठघरा, जोशी कुमार, सौरभ कुमार, अनन्या कालरा, मनोज अजमानी, सीमा सहल, अर्चना बर्मन, सोनी सिंह, बबीता कपसिमें, रानी कालरा, मीना पटेल आदि मौजूद थे. पप्पू सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को हनुमान संकीर्तन मंडल के भजनों का कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे से आयोजित होगा. पांच सितंबर तक प्रतिदिन संध्या में आरती व कीर्तन का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
