बढ़ने लगा शीतलहर का प्रकोप, प्रशासनिक व्यवस्था नगण्य
जयनगर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में ठंड व शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है.
जयनगर. जयनगर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में ठंड व शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है. सुबह और शाम अधिक ठंड रहने से जन जीवन पर असर पड़ा है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अब तक राहत का उपाय शुरू नहीं किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. अब तक जिले में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं कंबल का भी वितरण शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में रोज कमाने खाने वालों की परेशानी बढ़ी है. लोग मवेशी को भी ठंड से बचाने के लिए कंबल व जूट की बोरी पहनाने लगे हैं. मवेशी पलकों ने बताया कि मवेशियों को ठंड से बचाने की जरूरत है. ठंड को देखते हुए योग प्रशिक्षिका सुषमा सुमन ने नगर प्रशासन और जिला प्रशासन से चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थल, झंडा चौक पर अलाव की व्यवस्था की मांग की है. वहीं आयुर्वेद मंदिर हॉस्पिटल में काढ़ा की भी व्यवस्था करने की मांग की है, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार ठंड में जो भी बीमारी से दिक्कत आती है, सब में काम आता है. योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि सर्दी के मौसम और कड़ाके की ठंड में गरीब व अनाथ परिवार के बीच गर्म कपड़ों का वितरण नगर प्रशासक और जिला प्रशासन की ओर से किये जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
