आरएफआईडी तकनीक से जुड़ेगी शहर की सफाई व्यवस्था

शहर की सफाई व्यवस्था को और आधुनिक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है

By VIKASH NATH | November 12, 2025 7:28 PM

12कोडपी17 यूनिक टैग करते. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. शहर की सफाई व्यवस्था को और आधुनिक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है. पहले से सक्रिय सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस/वीटीएस सिस्टम के साथ अब आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन) तकनीक भी जोड़ी जा रही है. केएमएस ट्रेडर्स एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, कोडरमा एमएसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नगर पर्षद झुमरी तिलैया के सहयोग से संचालित इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के तहत की जा रही है. कोडरमा के प्रोसेसिंग प्लांट में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, इन कैमरों की मदद से पूरे प्रोसेसिंग एरिया की निगरानी रीयल-टाइम में की जाती है. कचरे के आगमन से लेकर उसके छंटाई , प्रोसेसिंग और निस्तारण तक की हर गतिविधि रिकॉर्ड होती है. इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आती है और किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई संभव होती है. सीसीटीवी सिस्टम के जरिए मॉनिटरिंग रूम से पूरे संचालन की डिजिटल ट्रैकिंग की जा रही है, जिससे सफाई व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित हो गयी है. शहर में संचालित सभी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों में अब जीपीएस/वीटीएस ( व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) लगाया गया है. इस तकनीक से प्रत्येक वाहन की लोकेशन, रूट और समय की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग होती है. किस वार्ड में कौन-सी गाड़ी पहुंची, कितना क्षेत्र कवर और कौन-सा वाहन निष्क्रिय है, यह सब जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध रहती है. इससे फील्ड टीमों की जवाबदेही बढ़ी है और सफाई व्यवस्था की दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. अब शहर की सफाई व्यवस्था को आरएफआईडी तकनीक से और स्मार्ट बनाया जा रहा है, हर घर और प्रतिष्ठान को एक यूनिक टैग से जोड़ा जा रहा है, जब सफाई वाहन किसी घर से कचरा एकत्र करेगा, तो आरएफआईडी सिस्टम उस डेटा को तुरंत रिकॉर्ड कर लेगा, इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी घर छूटे नहीं और कचरा समय पर एकत्र हो. इस सिस्टम से सफाई का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप में रहेगा, जिससे मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग और शिकायत निवारण में तेज़ी आएगी. आरएफआईडी के संबंध में प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित सिंह ने कहा कि शहर में पहले से सीसीटीवी एवं जीपीएस से निगरानी हो रही थी, परंतु इस सिस्टम के आने से अब प्रत्येक घर का डिजिटल डाटा एकत्र हो जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त सिस्टम के तहत एक आरएफआईडी टैग प्रत्येक घर में लगाने का कार्य शुरू हो चुका है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है