चंदवारा का युवक लापता, परिवार ने जतायी चिंता

थाना क्षेत्र से एक युवक की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है.

By ANUJ SINGH | November 20, 2025 7:58 PM

चंदवारा. थाना क्षेत्र से एक युवक की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत चंदवारा निवासी मनोहर प्रसाद वर्णवाल ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार उनका पुत्र दर्शिल वर्णवाल उर्फ सोनू कुमार (26) बुधवार की शाम से लापता है. शाम करीब सात बजे से ही वह घर के पास से लापता हो गया. खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला. उसका फोन भी बंद आ रहा है. पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है. इधर, जानकारी सामने आयी है कि युवक का विवाह तय हो चुका है. उसकी शादी 29 नवंबर को है. उसके अचानक लापता होने से परिजन चिंतित हैं. थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है