सामंतो काली मंदिर में उत्सव का समापन
सामंतो काली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक मां काली उत्सव शुक्रवार को भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया.
झुमरीतिलैया. सामंतो काली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक मां काली उत्सव शुक्रवार को भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया. महोत्सव के तीसरे दिन मां काली के दरबार में सवा 36 घंटे की अखंड ज्योत के साथ भजन-संध्या की शुरुआत हुई. कार्यक्रम की शुरुआत सुमन पांडेय ने गणेश वंदना से की. भजन कार्यक्रम में हनुमान संकीर्तन मंडल, श्रीराम मंडल, श्याम मित्र मंडल, श्याम शरण में आजा रे, श्याम सेवा मंडल के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किये. गिरधारी सोमानी ने मैया के दरबार में जो भी आये.. खाली हाथ न जाये..भजन गाये. राकेश राजपूत ने काली मां का दरबार सजा है..आओ भक्तों मिलकर गाओ..प्रस्तुत किये. मनोज माथुर ने सुन ले मेरी माता..अब तो दुआ कबूल कर..भजन गाये. नितिन मिश्रा, विजय पांडेय आदि ने भी भजन की प्रस्तुति की. इसके साथ ही नौ कन्या पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया. कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को गजरा अर्पित किया गया. कार्यक्रम में विधायक डॉ नीरा यादव पहुंचीं. इस दौरान महिला समिति ने विधायक को सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि मां काली का भव्य उत्सव आस्था, ऊर्जा और सामाजिक एकता का प्रतीक है. पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि सामंतो काली मंदिर का यह वार्षिक पर्व पूरे क्षेत्र की आस्था से जुड़ा हुआ है. कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता सिंह, पुष्पा सिंह, मन्नी देवी, उषा शर्मा, जसबीर कालरा, ब्यूटी सिंह, ज्योति जायसवाल, भारती देवी, पूनम बर्णवाल, मुन्नी वर्णवाल, सोनी जायसवाल, सुनीता चौधरी, इंदु जायसवाल, रेखा जायसवाल, किरण देवी, मंजु देवी, रीता देवी, विद्या देवी, सीमा बर्णवाल, इंदु यादव, प्रियंका बाजपेयी, इंदु मिश्रा, सुनीता सिंह सहित कई महिलाओं का विशेष सहयोग रहा. इस दौरान भक्ति, श्रद्धा और सामूहिक उत्साह से सराबोर यह मां काली महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
