सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी
सरदार पटेल अखंड भारत एकीकरण निर्माण के सूत्रधार थे 31कोडपी4जयंती मनाते विद्यालय परिवार. प्रतिनिधि कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत एवं सभी सहायक प्राध्यापक सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा सरदार पटेल जी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत एकीकरण निर्माण के मूल सूत्रधार थे. उन्होंने राष्ट्र एकीकरण के प्रति जो प्रेम जगाया है. वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. युवा वर्ग को उनके आदर्शों को आत्मसात कर सशक्त और एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता है. प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने अपने संबोधन में पटेल जी के जीवन संघर्षों से अवगत कराया तथा शैक्षिक एवं सामाजिक योगदान पर विशेष बल दिया. महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ रविकांत तिवारी, डॉ पंकज कुमार पांडेय, डॉ पवन कुमार, डॉ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, डी एल एड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डी एल एड समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सूचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि मौजूद थे. संचालन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनिल दास व धन्यवाद ज्ञापन शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
