अवैध मादक पदार्थों के बिक्री के खिलाफ चलाये अभियान : डीसी

उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | October 24, 2025 8:31 PM

जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक

24कोडपी19बैठक में डीसी ऋतुराज व अन्य.

प्रतिनिधि

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक हुई. जिसमें जिले में नशा उन्मूलन, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और जनजागरूकता से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलायें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें. औषधि निरीक्षक को जिले के सभी औषधि संस्थानों का नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा अनुचित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने बताया कि चंदवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशा मुक्ति केंद्र के लिए स्थल चिन्हित किया गया है. इस पर उपायुक्त ने केंद्र को सुसज्जित और क्रियाशील बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। अंचलों के सीओ और थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया. शिक्षा विभाग के डीइओ और डीएसई को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी प्राथमिक, उच्च और महाविद्यालयों में नशा मुक्ति व मादक पदार्थ विरोधी कार्यक्रम आयोजित किये जायें और विद्यार्थियों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाये. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है