अवैध शराब व प्रतिबंधित पान मसाला के खिलाफ चलाया अभियान
आगामी त्योहार और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलाया.
कोडरमा बाजार. आगामी त्योहार और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब और प्रतिबंधित पान मसाला के बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री पर निगरानी रखी जा रही है. उपायुक्त ने एक निर्देश जारी कर स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी हाल में अवैध शराब और प्रतिबंधित पान मसालों की बिक्री और भंडारण नहीं हो. बीडीओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने पदाधिकारियों की टीम के साथ प्रखंड के विभिन्न योजनाओं व संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के पीएम आवास योजना ग्रामीण, पंचायती राज, मनरेगा, आंगनबाडी केंद्र, स्कूल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पंचायत सचिवालय आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी, कूप मरम्मति, पशु शेड निर्माण जैसे कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवतापूर्ण पूरा किया जाये. वहीं तिलोकरी पंचायत के पीएम आवास की लाभुक सकुनी देवी, संजय पासवान, सुगंधी देवी, भीम पासवान, कुंती देवी, महेश राम, कविता देवी, बीरेंद्र पासवान के आवास निर्माण कार्य में देरी किये जाने पर नोटिस तामिल कराते हुए एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया. वहीं पिपचो पंचायत अंतर्गत घाघडीह निवासी चंद्रावती देवी, रूपायडीह के चदरापिपराडीह निवासी रोशनी देवी को भी चेतावनी दी गयी. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेवारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
