स्तनपान मां और बच्चे के लिए लाभकारी

इनर व्हील क्लब की ओर से प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्तनपान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 9, 2025 8:54 PM

झुमरीतिलैया. इनर व्हील क्लब की ओर से प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्तनपान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ गुंजन ने कहा कि स्तनपान नवजात शिशु के लिए जीवनदायिनी अमृत के समान है. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है और कई गंभीर बीमारियों से बचाव करता है. उन्होंने बताया कि जन्म के बाद पहले छह महीने तक केवल मां का दूध ही बच्चे का संपूर्ण आहार होना चाहिए. क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि स्तनपान मां और बच्चे दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह न केवल शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि मां के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. क्लब की ओर से सभी माताओं को प्रोटीन पाउडर और विटामिन की गोलियां प्रदान की गयी. माताओं को ताजे फल भी वितरित किये गये. डॉ संगीता ने प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला और कपड़े के थैले को अपनाने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के कर्मचारी मुनाजिर, पूनम, सुमित्रा रानी, धरमशिला, राजेश और पुष्पा ने सहयोग दिया. मौके पर क्लब की सचिव आरती आर्य, उपाध्यक्ष कंचन भदानी, पूर्व अध्यक्ष मुक्ता बरहपुरिया, रंजीता सेठ आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है