बीओआइ ने बीसी कर्मियों को किया सम्मानित
बीओआइ ने बीसी कर्मियों को किया सम्मानित
कोडरमा. बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा ने वित्तीय साक्षरता व वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीसी कर्मियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक रिकवरी विभाग खीरू चंद साहू, विशिष्ट अतिथि एलडीएम विमलकांत झा, आरसेटी निदेशक शिशिर चौरसिया, एलडीएम कार्यालय के पदाधिकारी मिनी करमाली तथा बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि एके सिंह थे. मुख्य अतिथि श्री साहू ने बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट्सी को बैंक और आम जनता के मजबूत कडी बताते हुए कहा कि बैंकिंग सेवाओं को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने और वित्तीय साक्षरता फैलाने में इनकी भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है. एलडीएम श्री झा ने कहा कि बीसी कर्मी ग्राउंड लेवल पर बैंकिंग सेवाओं को घर-घर पहुंचानें में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और वितीय समावेशन में उनका योगदान सराहनीय है. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीसी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए ओम प्रकाश सिंह कोडरमा शाखा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शहजादा प्रवीण चाराडीह शाखा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना खुशबू कुमारी बांझेडीह शाखा, अटल पेंशन योजना जितेन्द्र कुमार यादव इंदरवा शाखा और टॉप बीसी उत्कृष्ट श्रेणी में रंधीर पिपचो शाखा, अशोक पिपचो शाखा, धनेश्वर साव, दीपक कुमार फुलवरिया शाखा, मुन्ना यादव, ऋषि राज सतगावां शाखा, मुकेश साव नवलशाही शाखा, मोईन अंसारी बांझेडीह शाखा शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
