मरकच्चों में बीएलटीएफ की बैठक, बीडीओ ने दिये कई निर्देश
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में सोमवार को बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई.
मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में सोमवार को बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई. बैठक में 16 से 25 सितंबर तक चलनेवाले राष्ट्रीय कृमि दिवस व 19 सितंबर को माप-अप राउंड, एनीमिया मुक्त भारत के तहत कार्यक्रम, टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, स्वस्थ नारी समग्र परिवार अभियान आदि पर चर्चा की गयी. साथ ही तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ टीम गठन कर सर्च अभियान चलाकर क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाने की बात कही गयी. मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मोनिका मिश्रा, सीडीपीओ, बीपीएम, बीपीओ, डब्लूएचओ मॉनिटर, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
